बलरामपुर : पुलिस ने खाद-बीज दुकान की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लग्जरी वाहन समेत 75 हजार रुपए नकदी, 4 मोबाईल फोन और दर्जनों सिमकार्ड भी जब्त किया गया है।
उत्तरप्रदेश, ओडिशा और दिल्ली से आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है। शंकरगढ़, रामानुजगंज, वाड्रफनगर समेत 9 अलग-अलग थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया था। खाद-बीज की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर बदमाशों ने करोड़ों रुपये की ठगी कर ली।