सेलूद में तेज रफ्तार कार जा घुसी ‘पुल’ के बीच नहर में, दो लोग घायल

पाटन (संतोष देवांगन): पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम सेलुद के गांधी चौक में आज बीती रात तेज रफ्तार कार क्रंमाक CG07 BS 9369 नये पुल और पुराने पुल के बीचो-बिच सीधे नहर में जा घुसी। जिससे वाहन में सवार लोगो को गंभीर छोटे आई है। यह सड़क सेलूद से जामगांव-आर की ओर जाने वाली प्रमुख मार्ग है। जहा किसी प्रकार से संकेतक चिन्ह नहीं लगा होने की वजह से यह बड़ी घटना घटी है।

ठेकेदार की लापरवाही और अधिकारीयों के उदासीनता के चलते हुई घटना : बताया जा रहा है की सड़क/फूल निर्माण करने वाले संबधित ठेकेदार की लापरवाही और अधिकारीयों के उदासीनता के चलते निर्माणाधीन पुल पर संकेतक व सुरक्षा के उचित उपयोग नहीं हो पाने के कारण यह घटना घाटी है। तेज रफ़्तार कार क्रंमाक CG07 BS 9369 जामगाँव एम के तरफ से आ रही थी जो निर्माणाधीन पुल और पुराने पुल के बीच जो जगह बची है जिसमे सड़क की चौडाई पुरी होने के हिसाब से कार चलाते हुए सीधे दोनों पुल के बीच/गेप में घुस गया। घटना लगभग रात 2 बजे का होना बताया जा रहा है साथ ही कार में दो व्यक्ति के सवार होने की बात प्रत्यक्षदर्शियो द्वारा बतलाया जा रहा है जिन्हें रात में ही उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुँचाया गया है।

 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।