कैंसर पीड़ित मजदूर अश्विनी को मिला संत रामपाल महाराज का सहारा, ‘अन्नपूर्णा मुहिम’ बनी जीवनदान

कैंसर से जूझते अश्विनी माण्डले के परिवार को मिला सहारा — संत रामपाल महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’ बनी जीवनरेखा

रिसाली (दुर्ग) : नगर निगम रिसाली वार्ड क्रमांक 34 नेवई निवासी अश्विनी माण्डले, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, पिछले चार माह से गुदा कैंसर की दूसरी स्टेज से संघर्ष कर रहे हैं। बीमारी के चलते काम बंद होने पर परिवार पर आर्थिक संकट गहराने लगा। इलाज के साथ-साथ घर का खर्च और राशन-पानी का संकट भी सामने आने लगा।

इसी बीच अश्विनी को यूट्यूब पर “अन्नपूर्णा मुहिम चैनल” के माध्यम से जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी द्वारा चलाई जा रही ‘अन्नपूर्णा मुहिम’ के बारे में पता चला। चैनल पर दिए गए नंबर से संपर्क करने पर संत रामपाल महाराज जी ने इस परिवार की मदद का आदेश अपने शिष्यों को दिया।

संत जी के आदेश पर 26 अक्टूबर 2025 को उनके शिष्यों ने अश्विनी माण्डले के घर पहुँचकर परिवार की स्थिति का सर्वे किया और एक माह का राशन किट — जिसमें चावल, आटा, शक्कर, दालें, मसाले, अचार, और भरा हुआ गैस सिलेंडर शामिल था जो भेंट किया गया। इसके साथ बच्चों के लिए स्कूल बैग, जूते, कॉपियाँ और पेन भी प्रदान किए गए।

सिर्फ इतना ही नहीं, संत रामपाल महाराज जी के शिष्यों ने अश्विनी को कैंसर इलाज में सहयोग और निरंतर सहायता का भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा कि, “यह मदद तब तक जारी रहेगी जब तक परिवार का मुखिया पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर फिर से काम करने में सक्षम नहीं हो जाता।

इस अवसर पर वार्ड 34 नेवई के पूर्व पार्षद भूपेंद्र बेलचंदन उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, “ऐसा कार्य तो ईश्वर ही कर सकते हैं। संत रामपाल महाराज जी वास्तव में समाज के लिए भगवान के स्वरूप हैं।

सेवा कार्य में संत रामपाल महाराज जी के शिष्य खेमेंद्र साहू, राम नरेश महतो, सेवक देवांगन, देव सिंह, मुकेश सिन्हा सहित अन्य भक्तजन शामिल रहे।

‘अन्नपूर्णा मुहिम’ के माध्यम से संत रामपाल महाराज जी पूरे देश में जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन और सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिससे अनेक गरीब परिवारों को नई उम्मीद और जीवन का सहारा मिल रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।