छत्तीसगढ़ से बॉलीवुड एक्टर गिरफ्तार, महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

रायपुर : महादेव सट्टा एप्प मामले में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान (Bollywood actor Sahil Khan) को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मुंबई पुलिस की SIT ने उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य से शनिवार यानि कल रात हिरासत में लिया है। उन पर 15 हजार करोड़ के फ्रॉड का आरोप है।

आपको बता दें कि, साहिल खान जो एक्सक्यूज़ मी और स्टाइल जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं। उन्होंने बाद में फिटनेस इन्फ्लुएंसर के रूप में काम करने के लिए फिल्में छोड़ दीं। और वह अपने द्वारा स्थापित कंपनी डिवाइन न्यूट्रिशन चलाते हैं जो फिटनेस सप्लीमेंट बेचती है।

यह भी पढ़े : Oppo A60 – ओप्पो ने मार्केट में लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और 45W चार्जिंग के साथ मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स, जानिए कीमत

रायपुर एसएसपी क्या कहे?

एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, आनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे सटोरियों की रायपुर पुलिस लगातार धरपकड़ कर रही है। महादेव सट्टा एप समेत कई आनलाइन सट्टा एप, वेबसाइट को प्रतिबंधित करने के बाद नए-नए नाम से एप संचालित हो रहे है। डोमेन पर निगरानी का काम केंंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत है। जिन डोमेन की शिकायत की जाती है, उन्हें ही ब्लाक कर दिया जाता है। जिसके अलावा अन्य डोमेन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। आनलाइन गेमिंग के सिस्टम को पूरी तरह बंद करने के उपाय निकाले जा रहे हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।