पेड़ से टकराई बाइक : पिता की मौत, बेटा घायल

डाही(धमतरी) ; ग्राम डाही निवासी घासीराम यादव 80 वर्ष एवं रमेंद्र यादव 40 वर्ष ने शनिवार को 3 बजें के आसपास अपने घर से बाइक में सवार होकर अपने पिता के साथ किसी काम से कुरूद जा रहा था। उसी समय ग्राम पंचायत हंकारा के धान खरीदी केंद्र के समीप रोड़ पर बबूल वृक्ष में ठकराने से दुर्घटना में घासी राम यादव का उनकी मौके पर मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल कुरुद,धमतरी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जबकि उनके बेटा रमेंद्र यादव को बुरी तरह से सिर में चोंट लगने से बुरी तरह से घायल हो गया। वही धमतरी हॉस्पिटल से रायपुर के मेकाहारा में रेफर किया गया है। बताया जाता है कि जिस स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वहां रोड पर बीच में मुरूम गिट्टी गिरी हुई थी। जिसका मृतक को अंदाजा नहीं लग पाया। संभवता रेत, गिट्टी के बिखरे ढेर से यह दुर्घटना हुआ होगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।