नारायणपुर विधानसभा में जल जीवन मिशन में 59.33 लाख के कार्यों का भूमिपूजन

नारायणपुर : नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला ग्राम कोरहोबेड़ा में लागत 59.33 लाख का जल जीवन मिशन के तहत भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पुलिया निर्माण 4 लाख और नवीन राशन दुकान का घोषणा किए।

इस दौरान चंदन कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि हर घर में पेयजल पहुंचाने का उद्देश्य है सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की है। सरकार की महती योजना जल जीवन मिशन को लेकर सरकार गंभीर है। शासन स्तर पर लगातार जल जीवन मिशन के तहत कार्य की समीक्षा की जा रही है। जिसके तहत पानी टंकी और पाइप लाइन बिछाई जाएगी। पेयजल विस्तार को लेकर विकासपरक कार्य होने से वनांचल के रहवासियों को काफी राहत मिलेगी।

जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन सभी परिवारों को घर में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना जिन्हें पानी जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है।अब इस योजना से लाभान्वित होंगे । इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखराम पोयम विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया,फूलचंद यादव,मनाजी नेताम,मनोज कोर्राम,पीलाराम नेताम, रस्सू पोयाम,संपथ नेताम,सजत यादव,गजट यादव,सोमा कोर्राम,बजमन नेताम, रमेश यादव,कैलाश यादव, भगत यादव,शंकर कश्यप,अंधार नेताम विष्णू नेताम मानकु नेताम,महेश यादव युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवशिंग सुंदर लाल, ग्रामीणजन कांग्रेस कार्यकर्ता आदि लोग  उपस्थित थे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।