✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर आजाद चौक साईं मंदिर में भंडारा का आयोजन आजाद चौक के युवा युवती ने भंडारा का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालुओं के साथ मनाया गया भंडारा में गांव के बुजुर्ग माताएं युवा भाई युवती बहने को पूडी और छोले बटोरे आटे का प्रसाद के तौर पर साईं मंदिर में परोसा गया मुख्य अतिथि पर विभा अश्वनी अवस्थी आशीष ताम्रकार हैप्पी अवस्थी इंद्रजीत यादव प्यारी यादव मुकेश यादव नारायण ताम्रकार रेखा ताम्रकार निखिल यादव नरसिंग यादव मधु साहू भारती पटेल संगीता यादव उषा ठाकुर मिथुला चक्रधारी विनीता यादव पपी यादव नंदनी नागेश बाल सखा साईं मंदिर आजाद चौक अमलीपदर के गणमान्य नागरिक वरिष्ठ माताएं बहनें उपस्थित रहीं