अमलीपदर आजाद चौक साईं मंदिर में जन्मदिन पर भंडारा का आयोजन हुआ संपन्न

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद

अमलीपदर आजाद चौक साईं मंदिर में जन्मदिन पर भंडारा का आयोजन हुआ संपन्न

अमलीपदर -गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर आजाद चौक साईं मंदिर में भंडारा का आयोजन आजाद चौक के युवा सरल स्वभाव के सब के सहयोगी मृदुभाषी मिलनसार आशीष ताम्रकार भाई जी के जन्मदिन के उपलक्ष में साईं मंदिर प्रांगण स्थल पर केक काटकर के साईं मंदिर सेवक युवक युवती ने भंडारा का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालुओं के साथ मनाया गया भंडारा में गांव के बुजुर्ग माताएं युवा भाई युवती बहने को दाल चावल सब्जी का प्रसाद के तौर पर साईं मंदिर में परोसा गया।   आशीष ताम्रकार जी ने प्रेस वार्तालाप पर ‘छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़’ को बताया कि आज मेरे जन्मदिन पर मैंने मेरे मालिक के दरबार पर भंडारा का आयोजन रखा मेरे मित्रों के साथ मेरे मालिक साईं मंदिर प्रांगण में मैंने केक काटकर मालिक का आरती लेकर बड़े ही उत्साहवर्धन से जन्मदिन मनाया जिसमें शामिल हुए मेरे बचपन के मित्रगण एवं मेरे गांव अमलीपदर के गणमान्य वरिष्ठ बुजुर्ग माताएं बहनें बाहर से आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद का आनंद लिया।

 

 

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपना जन्मदिन मेरा निजी गांव जिस गांव में मैंने जन्म लिया मेरे गांव पर मेरे मालिक के मंदिर में भंडारा का आयोजन मैंने रखवाया मेरे गांव के सभी श्रद्धालुओं ने बड़े ही खुशी के साथ मेरे मालिक साईं नाथ का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किए मुझे इस बात की और भी खुशी है आजाद चौक के साईं मंदिर के सेवक सेविका एवं मेरे पूरे परिवार के साथ मैंने बहुत ही अच्छे से अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मेरे लिए मेरे जन्मभूमि गांव अमलीपदर जन्नत है। मुख्य अतिथि पर आशीष ताम्रकार, अतुल ताम्रकार ,तानिया ताम्रकार, धनेश ,नागेश, अश्वनी अवस्थी ,विशाल रावत ,अनिल अवस्थी, इंद्रजीत यादव, प्यारी यादव, मुकेश यादव, नारायण ताम्रकार, रेखा ताम्रकार, निखिल यादव ,नरसिंग याद,व मधु साहू ,भारती पटेल, संगीता यादव, उषा ठाकुर, मिथुला चक्रधारी, पपी यादव ,नंदनी नागेश, बाल सखा साईं मंदिर आजाद चौक अमलीपदर के गणमान्य नागरिक व वरिष्ठ माताएं बहनें उपस्थित रहीं।

 

 

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।