बुजुर्ग बीमार मां, बीमार बेटा एवं अंधी बहन को मिला संत रामपाल महाराज जी द्वारा चलाए गए अन्नपूर्णा मुहिम का लाभ।

Cg24News-R :- संत रामपाल महाराज जी के नेतृत्व में मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए देश भर में चलाए जा रही अन्नपूर्णा मुहिम के तहत दुर्ग जिले के गंजपारा में रहने वाले संतोष टेम्बुलकर के परिवार को लाभ मिला। बता दें कि संतोष टेम्बुलकर को पीलिया होने के कारण लीवर में इन्फेक्शन काफी बढ़ गया था, जिस कारण से वह गरीबी के कारण ठीक से इलाज भी नहीं करा पा रहा था और विगत डेढ़ वर्ष से घर में था जिस कारण से परिवार की पालन पोषण की समस्या आन पड़ी परिवार में बुजुर्ग मां, एक अंधी बहन एवं स्वयं के जीवन का निर्वहन बहुत ही मुश्किल हो गया था। ऐसे में संत रामपाल जी महाराज द्वारा पूरे भारत में चलाए गए अन्नपूर्णा मुहिम के तहत दिनांक 16/10/25 को इस परिवार की मदद की गई जिसमें एक माह का राशन सामान का कीट, पूरे परिवार के लिए कपड़े, खाट के लिए नेवार, एवं गैस सिलेंडर भरा कर दिया गया और और बताया गया कि यह मदद तब तक जारी रहेगी जब तक परिवार का मुखिया संतोष पूरी तरह से स्वस्थ और कमाने लायक नहीं हो जाता। इस अन्नपूर्णा मुहिम की तारीफ करते हुए वार्ड 37 के पूर्व पार्षद सु श्री श्रद्धा सोनी ने संत रामपाल महाराज जी की जमकर तारीफ की एवं संत जी का धन्यवाद किया। यह जानकारी संत रामपाल जी महाराज के शिष्य खेमेंद्र साहू, राम नरेश महतो, सेवक देवांगन, देव सिंग मानिकपुरी, यशवंत साहू एवं अन्य शिष्यों के द्वारा दी गई।

Advertisement

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।