✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र ग्राम सरईपानी में हितग्राही को राशन कार्ड वितरण किया गया जनपद सभापति भुमिलता यादव के द्वारा 50 हितग्राही को राशन कार्ड वितरण किया गया ग्रामीणों के पास बहुत ही समय से राशनकार्ड नहीं था जिससे उन्हें शासन द्वारा लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसका अवगत ग्रामीणों ने जनपद सभापति भुमिलता यादव को अवगत कराया जिस पर जनपद सभापति ने तत्काल ही गरियाबंद खाद्य विभाग जाकर पात्र हितग्राहियों के राशनकार्ड बनवाया और सरईपानी में हितग्राही को लाभान्वित किया जिसे लोगों में खुशी छाई हुई है राशन कार्ड बनवा ने में विशेष सहयोग पूर्व में रहे अमलीपदर इकाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री तपेश्वर ठाकुर का सहयोग रहा
जनपद सभापति भुमिलता यादव ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता को बताया कि किसी भी समस्या का समाधान करना ही हमारा धर्म-है क्योंकि जनता ने हमें अपना प्रतिनिधि बनाया है ताकी हम उनके समस्या को सही समय पर निदान करें और सेवा ही हमारा धर्म-है ऐसे ही लगातार हमें जनता की सेवा करते रहना है राशनकार्ड वितरण में सरईपानी के समस्त नागरिक उपस्थित हुए और जनपद सभापति भुमिलता यादव जी का आभार व्यक्त किया