Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कृषि मंत्री रामविचार नेताम का सख्त निर्देश, नकली खाद व बीज बेचने पर होगा FIR और लाइसेंस रद्द

रायपुर : कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने राज्य में नकली खाद और बीज बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसमें अधिकृत विक्रेताओं की संलिप्तता पाए जाने पर FIR के साथ ही लाइसेंस को रद्द करने को कहा है। मंत्री रामविचार नेताम ने विभागीय अधिकारियों को खाद व बीज विक्रेताओं पर नजर रखने, स्टॉक का नियमित परीक्षण करने, गुणवत्ता व मानकों की सही से जांच करने तथा इसके संबंध में किसानों की शिकायतों पर जल्दी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में नकली खाद की बिक्री और जमाखोरी की बढ़ती घटनाओं को सरकार इसे गम्भीरता से ले रही है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद और बीज उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी या अधिकृत विक्रेता नकली खाद, बीज की बिक्री में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। दोषियों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए जाएंगे और उनके खिलाफ (FIR) दर्ज कर आवश्यक  रूप से कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि वे खाद विक्रेताओं पर नियमित रूप से  निगरानी रखें, खाद व बीज के स्टॉक का नियमित परीक्षण करें तथा खाद मानक के अनुरूप है या नहीं, इसकी भी जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों से मिले शिकायतों पर जल्द कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। मंत्री रामविचार  नेताम ने किसानों से अपील की है कि वे खाद और बीज के अधिकृत विक्रय केन्द्रों से ही इन्हें खरीदें। किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी की सूचना तुरंत नजदीकी के कृषि कार्यालय को दें।

Exit mobile version