बलरामपुर : जिला अंतर्गत वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरतीखुर्द में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। बरती खुर्द के प्राथमिक व मिडिल स्कूल परिसर में सालों से एक पंचायत सचिव ने अवैध रूप से घर बना लिया था। जिसका लगातार ग्राम पंचायत विरोध कर रहा था।
अब नगर तहसील से अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित करने के बाद तहसीलदार व स्थानीय पुलिस की मदद से अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटाया गया। वहीं इस मामले में वाड्रफनगर तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि, लंबे समय से यह प्रकरण तहसील न्यायालय में चल रहा था, जिस पर प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की गई है। — TODAY CG BIG NEWS :- नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता.. दिल्ली दौरे से वापस लौट रहे पूर्व सीएम, इस गाँव में होगा अंतिम संस्कार
तहसीलदार ने बताया कि, उक्त व्यक्ति द्वारा विद्यालय परिसर (school campus) में कई सालों से अतिक्रमण किया गया था और कई बार समझाइश देने के बावजूद भी वह नोटिस लेने से भी मना कर देता था। और आखिरकार न्यायालीन प्रक्रिया के तहत अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और विद्यालय परिसर को मुक्त किया गया है। — JOB NEWS :- जॉब फेयर में 105 पदों पर होगी भर्ती, सैलरी 50 हजार तक, एक क्लिक में जानिए