कुम्हारी -से (राकेश सोनकर) : पाटन कुम्हारी मार्ग के परसदा गांव में एक साइकिल सवार 30 वर्षीय महिला पिंकी साहू पति विजय साहू को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बुरी तरह जख्मी हालत में उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
दुर्घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोगों ने सड़क पर उतर कर भारी गुस्सा जाहिर करते हुए ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और शासन प्रशासन पुलिस विभाग पर जमकर रोष जताया । बताया जा रहा है कि घायल महिला परसदा के वार्ड 16 में निवास करती थी वह रोज की तरह विचक्षण विद्यापीठ स्कूल में काम करने जाती थी। हालांकि की कुम्हारी पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रण में किया जा रहा है वही इस दुर्घटना की विस्तृत जांच किया जा रहा है।
