भाजपा सरकार 500 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करे – रवि साहू

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट
राजनांदगांव।
युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रवि साहू ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे समृद्ध राज्य में जहां कोयला, लोहा, हीरा सहित अनेक महत्वपूर्ण खनिजों का विशाल भंडार मौजूद है और राज्य आवश्यकता से अधिक बिजली का उत्पादन करता है, इसके बावजूद जनता को महंगी बिजली दी जा रही है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और जनविरोधी निर्णय है।

श्री साहू ने आगे कहा कि भाजपा सरकार जनता के अधिकारों पर डाका डालकर अपनी पीठ थपथपा रही है। संसाधनों पर पहला अधिकार जनता का है लेकिन सरकार जनहित की अनदेखी कर भारी भरकम बिजली बिल थोप रही है। उन्होंने मांग की कि भाजपा सरकार तुरंत 500 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करे, जिससे आम जनता, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग को राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा 400 यूनिट तक बिजली हाफ दर पर दी जा रही थी जिससे जनता को बड़ी राहत मिली थी लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इस योजना को खत्म कर दिया और इसे घटाकर केवल 200 यूनिट कर दिया, जो सीधे तौर पर जनता से धोखा है। रवि साहू ने कहा कि युवा कांग्रेस जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेगी और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।