वैशाली नगर विधानसभा के प्रमुख चौक चौराहों पर सुबह से बजता रहा छत्तीसगढ़ी गीत, लोगों में दिखा राज्योत्सव का उत्साह, विधायक की अनूठी पहल

वैशाली नगर विधानसभा के प्रमुख चौक चौराहों पर सुबह से बजता रहा छत्तीसगढ़ी गीत, लोगों में राज्योत्सव का दिखा उत्साह, विधायक की अनूठी पहल…

भिलाई नगर:  01 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के शानदार 25 वर्ष पूरे होने पर आज वैशाली नगर विधानसभा के सभी प्रमुख 30 चौक चौराहों पर छत्तीसगढ़ी गीत का प्रसारण सुबह से रात तक जारी रहा। विधायक रिकेश सेन ने राज्य उत्सव के उपलक्ष्य में आज यह अनूठी पहल की थी। आज सुबह से हर चौक चौराहों पर बज रहे इन गीतों को लोगों ने उत्साह के साथ सुना और‌ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला और परंपराओं का स्मरण किया।

भाजपा संगठन से बिहार चुनाव में दो विधानसभा के प्रवेशी प्रभारी विधायक रिकेश सेन ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती पर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने यह पहल की। छत्तीसगढ़ी गीतों के दिन भर प्रसारण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपराएं और जीवन शैली की झलक इनमें मिलती है।

छत्तीसगढ़ी गीत भक्ति, प्रेम और सामाजिक मूल्यों को दर्शाते हैं। जैसे ‘गौरा गीत’ भगवान शिव और देवी दुर्गा के प्रति भक्ति व्यक्त करते हैं, जबकि ‘सुवा गीत’ महिलाओं द्वारा करुण रस में गाए जाते हैं। ‘पंडवानी’ महाभारत की कहानियों को एकल प्रदर्शन के माध्यम से बताती है। ‘राउत नाच’ के गीत दीपावली पर गाए जाते हैं और इसमें भक्ति, हास्य और पौराणिक कथाएं शामिल होती हैं।

इसके आलावा आज विवाह गीत, सोहर गीत और बिहाव गीतों को सुनकर लोगों को जीवन के विभिन्न संस्कारों का सहज ही स्मरण हुआ है। आज प्रसारित गीतों में संत कबीर, रैदास और दादू के संदेशों को भी शामिल किया गया था जो कि नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा देते है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोक गीत त्योहारों से गहराई से जुड़े हुए हैं। ये गीत प्रकृति, पशु-पक्षियों और ग्रामीण जीवन की एक झलक पेश करते हैं।

आपको बता दें कि वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत रानी अवंती बाई चौक कोहका, भामा शाह चौक कोहका, हनुमान मंदिर चौक वार्ड-13, जुनवानी मॉल चौक वार्ड-1, स्मृति नगर चौक वार्ड-9, पंचमुखी हनुमान चौक वार्ड-3, नेहरू नगर चौक वार्ड-4, कोसानगर टोल प्लाजा वार्ड-5, मुख्य जुनवानी चौक वार्ड-1, बाजार चौक खम्हरिया वार्ड-1, घड़ी चौक सुपेला, गदा चौक, परदेशी चौक (बघवा मंदिर), श्री राम चौक पाँच रास्ता, मुख्य चौराहा वार्ड-17, शा.उच्च. माध्य. स्कूल चौक सुपेला, मौर्या टॉकीज चौक, कर्मा चौक, व्यंकेटेश्वर टॉकिज के समीप स्थित चौराहा, राधिका नगर चौक, गणेश मंदिर मार्ग चौराहा, गणेश चौक सुपेला, लक्ष्मी नगर मार्केट वार्ड-16, रावण भाटा चौक सहित गोल मार्केट वैशाली नगर, कैम्प, कैलाश नगर के चौराहों पर ध्वनि प्रसारण यंत्रों के माध्यम से आज सुबह से छत्तीसगढ़ी गीत बजते रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।