*79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “प्रेस क्लब गंडई” की पहल पर-ली, नगर के विकास में ‘मील का पत्थर’ बनने की शपथ*
गंडई(KCG) : 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब गंडई में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान, नगर के गणमान्य नागरिक, राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, और अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
वही प्रेस क्लब गंडई के अध्यक्ष विनोद नामदेव और उनकी टीम जिसमें उपाध्यक्ष रत्नेश कुलदीप, सचिव अवधेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष रोहित देवांगन, और संरक्षक हरिशंकर साहू, अनिल अग्रवाल, राकेश जायसवाल, दिलीप ओगरे, सदस्य सुखनंदन चतुर्वेदी, संजय नामदेव, राजू वैष्णव, यावर खान और नरेंद्र वर्मा उपस्थित रहे ।
*👉बड़ी खबर : उपमुख्यमंत्री के हाथो “स्वच्छता सम्मान” से सम्मानित हुआ बेलौदी सरपंच हुकुमचंद निषाद*
इस खास मौके पर, प्रेस क्लब गंडई की पहल पर सभी ने एकजुट होकर नगर के विकास में ‘मील का पत्थर’ बनने की शपथ ली। सभी ने संकल्प लिया कि वे अपनी सोच, विचार और व्यवहार को नगर के विकास के अनुरूप रखेंगे, ताकि गंडई को एक बेहतर और विकसित शहर बनाया जा सके।




