कलेक्टर ने किया छात्रावास का औचक निरीक्षण : बच्चों से छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ली जानकारी

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिला मुख्यालय के नजदीक दर्रापारा स्थित प्रयास आवासीय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से अध्ययन, भोजन और मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने किचन, स्टोर रूम, शौचालय और शयन कक्ष मे जाकर साफ सफाई और अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम राकेश गोलछा, नायब तहसीलदार सुश्री अवंतिका गुप्ता मौजूद रहे।

कलेक्टर अग्रवाल ने यहां स्टाक पंजी, आगंतुक पंजी और पालक पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि छात्रावास में बिना लिखित अनुमति के कोई भी मिलने ना आये। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय पर भोजन मिलना सुनिश्चित हो और समय-समय पर स्वास्थ्य चेकअप किया जाये। कलेक्टर ने विभाग को यहां अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी निरंतर सजग रहने निर्देश दिये।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।