किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं, डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन परियोजना में किसानों को मिले तीन गुना मुआवजा और परिवार से एक को नौकरी*

*किसानों की जमीन छीनकर विकास की बात स्वीकार्य नहीं – विष्णु लोधी*

*भोले-भाले किसानों के साथ अन्याय बंद करें – विष्णु लोधी*

*किसानों की मांगों को नजरअंदाज करना सरकार को भारी पड़ेगा – विष्णु लोधी*

*तीन गुना मुआवजा और नौकरी के बिना अधिग्रहण नामंजूर – विष्णु लोधी*

*डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल परियोजना: किसानों के साथ अन्याय नहीं सहेंगे – विष्णु लोधी*

*किसानों को उनका हक दो, अन्यथा आंदोलन तय है – विष्णु लोधी*

*खेत उजाड़े, जमीन छीनी और रोजगार भी नहीं ? यह अन्याय कब तक ? – विष्णु लोधी*

*सरकार से सवाल: किसानों के भविष्य का क्या होगा ? – विष्णु लोधी*

*किसानों के साथ खड़े हैं, अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे – विष्णु लोधी*

*मुआवजा और नौकरी के बिना अधिग्रहण का हर कदम वापस लो – विष्णु लोधी*

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने कहा डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन परियोजना पर कई किसानों की जमीनों का पूरी तरह अधिग्रहण हो रहा है। यह न केवल उनकी आजीविका छीनने जैसा है, बल्कि उनके जीवन और भविष्य, संकट मय हो गया है। ऐसी परिस्थिति में सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि किसानों के साथ पूर्ण न्याय सुनिश्चित करे।

*यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि:*

1. भोले-भाले किसानों को उनकी ही जमीन से वंचित कर दिया जाए।

2. उनकी मेहनत और अधिकारों की अनदेखी की जाए।

3. उन्हें उनकी ही मेहनत का उचित मुआवजा न मिले और पुनर्वास की कोई योजना न बनाई जाए।

*हमारी मांगें स्पष्ट हैं:*

*प्रभावित किसानों को उनकी जमीन का तीन गुना मुआवजा अविलंब दिया जाए – विष्णु लोधी*

*प्रत्येक प्रभावित परिवार के एक सदस्य को नौकरी की गारंटी दी जाए – विष्णु लोधी*

*किसानों को पुनर्वास और उनकी आजीविका के पुनर्निर्माण के लिए ठोस योजनाएं लागू की जाएं – विष्णु लोधी*

*सरकार को यह समझना होगा:*
विष्णु लोधी ने कहा किसानों की जमीन केवल उनकी आजीविका नहीं, बल्कि उनके जीवन का आधार है। उन्हें उनकी जमीन से वंचित करना उन्हें दर-दर भटकने पर मजबूर करना है। हम इस अन्याय को सहन नहीं करेंगे। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों के अधिकारों की रक्षा करे और उनकी मांगों को तत्काल स्वीकार करे।

*आवश्यक कार्रवाई न होने पर:*
विष्णु लोधी ने कहा यदि सरकार ने किसानों की मांगों को अनदेखा किया और उनके साथ अन्याय जारी रखा, तो किसानों के समर्थन में आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।