Breaking News
रानीतराई महाविद्यालय: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर नाटक की प्रस्तुति ।
रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में ”अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस” कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ स्वामी विवेकानंद तथा सरस्वती माता के चित्रों पर पुष्पार्पण, दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदन से हुआ । प्रथम सत्र में व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सुश्री रेणुका वर्मा के द्वारा संचालन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सुश्री रेणुका वर्मा ने कहा-दुनिया भर में वृद्ध जनों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, भेदभाव, उपेक्षा और अन्य को रोका जा सके इस हेतु लोगों के अंदर जागरूकता लाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाया जाने के पीछे एक उद्देश्य यह भी है कि वृद्ध जनों के प्रति सामाजिक व्यवहार बेहतर हो सके। डॉ.दीपा बाईन ने कहा-वृद्ध जनो तथा वर्तमान पीढ़ी के बीच वैचारिक अंतराल भी समस्या के रूप में सामने आया है। दोनों का ही सोचने का अपना अलग नजरिया है। ऐसे में कई बार यह लोग पारिवारिक रूप से उपेक्षित भी महसूस करते हैं। ऐसे संवेदनशील विषयों पर गंभीरता से विचार करने पर समाधान निकालने की कोशिश करनी होगी।
Advertisement
ताज़ा खबरे