निर्वाचन कार्य का जिम्मेदारीपूर्वक करें निर्वहन – कलेक्टर

राजनांदगांव : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्टोरेट कार्यालय के शक्तिकक्ष में आज डाक मतपत्र, ईडीसी एवं ईटीपीबीएस से मताधिकार का प्रयोग कराने के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा कि डाक मतपत्र, ईडीसी एवं ईटीपीबीएस निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण है। इसे जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करना है। ⬇️शेष नीचे⬇️

उन्होंने जिले के कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र (ईडीसी) जारी करने के निर्देश दिए। इसके संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे कोई समस्या नहीं आएगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मतदानकर्मियों के डाकमत पत्र से मताधिकार प्रयोग करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सेवा निर्वाचकों को ईटीपीबीएस पोर्टल से डाक मतपत्र जारी करने की विधि बताई। ⬇️शेष नीचे⬇️

उन्होंने अच्छे से रजिस्टर में एण्ट्री तथा निर्धारित प्रारूप में फार्म भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डाक मतपत्र के लिए प्रशिक्षण केन्द्रों में सुविधा केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने निर्वाचन कार्य में तैनात पुलिस विभाग के कर्मचारी के लिए भी डाक मतपत्र जारी करने कहा। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्वाचन के दौरान लगे वाहनों के ड्राईवर एवं अन्य कर्मचारियों का भी डाक मतपत्र जारी करने कहा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। ⬇️शेष नीचे⬇️

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।