ऊर्जा फाउंडेशन ने मनाएं बच्चों के संग खुशीयों की दीपावली

दुर्ग : ऊर्जा फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा इस बार दीपावली में जरूरतमंद , चॉकलेट और khadya samagri वितरित कर मनाया गया |
इस अवसर पर ऊर्जा फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री सरिता पांडेय, श्रीमती नमिता वर्मा, सपना श्रीवास्तव, दिव्या रंगारी, रेनू श्रीवास्तव, बिंदु मोहंती, नीता भल्लावी, सीमा लैदेर, शैल सोनी, विनीता श्रीवास्तव, मंजूषा जोशी, प्रमिला राव ऊषा तिवारी बी अनिता संध्या सटकार प्रेमलता गुप्ता . श्वेता राहुल तिवारी नीलू व ऊर्जा परिवार के समस्त लोगों का सहयोग रहा उस के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित होकर दीपावली पर्व की बधाई संदेश देकर खुशियां बांटी गई |

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।