फिर से रॉयल फैमिली नजर आई : रात के अंधेरे में नाइट सफारी में मौजूद पर्यटकों को दिखे शावक, कैमरे में कैद किया नजारा

पेच नेशनल पार्क में फिर से पर्यटकों को रोमांचक नजारा देखने को मिला जिसका वीडियो सामने आया । बता दे अबकी बार नाइट सफारी में सैर कर रहे पर्यटक को P4 बाघिन के तीन शावक तेलिया बफर में चहल कदमी करते नजर आए जिसे उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया।



दिन के अलावा रात में भी नाइट सफारी में पर्यटको का पेंच पार्क में आने का सिलसिला जारी है। रॉयल फैमिली के यह तीन सदस्य P4 बाघिन के शावक है जो पिछले दिनों पेंच पार्क के करमाझिरी बीट के पास बाघिन के साथ नजर आए थे। पेंच प्रबंधन के अनुसार P4 बाघिन अपने 5 शावकों के साथ लगातार पेंच पार्क में मूवमेंट कर रही है जिसे देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।



पेंच नेशनल पार्क में P4 बाघिन के इन शावकों को देखने के लिए लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। इस बार कोर जॉन के अलावा बफर जोन में भी काफी संख्या में पर्यटक बाघों का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।