रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। वहीं कल जहां एक दिन में आठ महीनों का रिकॉर्ड टूट गया और 264 नए मरीजों की पहचान हुई थी, तो वहीं आज फिर चौकानें वाले आंकड़े सामने आ गए हैं। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और छत्तीसगढ़ सरकार की चिंता बढ़ते जा रही है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 326 कोरोना संक्रमीतो की पुष्टि हुई है।
मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या 994 हो गई है। कोरोना के मरीज राजधानी रायपुर में सबसे जायदा मिले हैं। छत्तीसगढ़ में आज 4381 कोरोना सैंपल की जांच हुई जिसमें से 326 मरीज कोरोना पॉजेटिव निकले। वहीं 59 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
राजधानी रायपुर से 44, राजनांदगांव से 31, दुर्ग से 29, कांकेर से 24, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, बिलासपुर से 20, बलरामपुर से 1, नारायणपुर से 1, कोरिया से 7, बालोद से 7, बलौदाबाजार से 7, बेमेतरा से 8, जांजगीर-चांपा 8, गरियाबंद से 9, कोरबा से 9, रायगढ़ से 10, दंतेवाड़ा से 11, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 11, महासमुंद से 12, सरगुजा से 14, धमतरी से 22, कोरोना संक्रमित पाए गए और बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।