डाही : क्षेत्र में हनुमानजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही ग्रामीण अंचल के मंदिरों में भी हवन पूजन आरती एवं प्रसादी वितरण प्रारंभ हो गया था, जो शाम तक चलते रहा। वही गांवों में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही।
ग्राम डाही के अंगारा – कसही मोड़ में हनुमानजी की मूर्ति स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना की गई। ग्राम कसही में समस्त ग्रामवासी के द्वारा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम बोड़रा में सुबह 10 बजें हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर कर हवन आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसादी वितरण किया गया तथा रामायण का आयोजन भी किया गया।
ग्राम छाती, बिजनापुरी, सेमरा, सेनचुवा, बोड़रा, कसही, अंगारा, हंकारा, बगदेही, भेण्डरवानी, चोरभढी, भुसरेंगा, बगौद, कुर्रा, देवरी, सिहाद, भखारा, गुजरा, डोमा, सहित क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना कर हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई,तथा इस अवसर पर पूजा पाठ एवं जल अभिषेक कर जुलूस भी निकाला गया।
हनुमान एवं श्री राम की मूर्ति के साथ झंडे लेकर जयकारे के साथ आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर अनुरुद्ध पटेल, महेंद्र सोनवानी, भेदू पटेल, जीवराम पटेल, भगेला पटेल, गजरु पटेल, तुलेश्वर खरे, शेखर पटेल, चित्रसेन पटेल, तीजू निर्गलकर, टेमेश यादव, लूकू सेन, आशाराम देवांगन, डिगेशवर पटेल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।