शासकीय महाविद्यालय रानीतराई द्वारा आयोजित NNS CAMP में गोस्वामी जी ने कहा “छात्र अपने भीतर छुपी नेतृत्व क्षमता को प्रस्फुटित होने दे”

रानीतराई : छात्र महाविद्यालय में आकर अपने व्यक्तित्व को निखारे! हमारा उद्देश्य है कि छात्रों को सर्वागीण विकास के लिए प्रेरित करें!छात्रों को चाहिये कि वे इसे आत्मसात करे, अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें, अपने भीतर छुपी नेतृत्व क्षमता को प्रस्फुटित होने दे।

उपरोक्त विचार स्व .दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के तत्वावधान में ग्राम कौही में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सात दिवसीय विशेष शिविर में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक श्री चंदन गोस्वामी ने व्यक्त किया । श्री गोस्वामी ने बहु राष्ट्रीय कम्पनियों के “केस स्टडी “के माध्यम से छात्रों को बताया कि बाजार में शीर्ष स्थान पर कैसे पहुँचा जा सकता है ? उन्होंने कोलेटरल एवं एपल के माध्यम से बाजार वाद की स्थिति को समझाया ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कु.रेणुका वर्मा ने स्वागत भाषण में शिविर गतिविधियों की जानकारी दी!सहायक कार्यक्रम अधिकारी कु.भारती गायकवाड़ एवं श्री टिकेश्वर पाटिल शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला! कार्यक्रम का संचालन कु.अंजली लडवन ने किया तथा आभार प्रदर्शन खिलेश कुमार ने किया।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।