एक नवजात की मौत. 5 बच्चों की स्थिति गंभीर

अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल के SNCU वार्ड में एक नवजात बच्चे की मौत, वहीं 5 नवजात बच्चों की स्थिति गंभीर है.

ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

अंबिकापुर – अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई है वहीं 5 नवजात बच्चों की स्थिति गंभीर है. बता दें कि अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल में बीते कुछ दिनों में ही 7 बच्चों की मौत हो चुकी है. एसएनसीयू वार्ड में बच्चों की हो रही मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, सरगुजा प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने एक दिन पहले ही एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया था जिसका हमने खबर भी प्रकाशित किया है जहां श्री सिंहदेव ने हॉस्पिटल प्रबंधक के साथ बैठक कर जांच के निर्देश दिए थे, दो दिन में 7 नवजातों के मौत मामले पर राज्य स्तरीय टीम ने जांच शुरू कर दी है. टीम ने मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण भी किया है. 3 सदस्य टीम ने कहा कि जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे. बता दें कि 30 बेड की क्षमता वाले एसएनसीयू वार्ड में 47 नवजात भर्ती हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।