अण्डा पुलिस के हाथों 04 वारंटी गिरफ्तार

दुर्ग-थाना अण्डा : श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) जिला दुर्ग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है । जिस तातरम्य में थाना अण्डा के अलग-अलग प्रकरण में फरार वारंटी माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे । जिनके खिलाफ विभिन्न न्यायालय से आरोपी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।

बताया गया की पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की पता-तलाश किया जा रहा था की दिनांक 10.12.2022 को अलग-अलग जगहों से निम्नांकित वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस द्वारा पता-तालश कर किया गया गिरफ्तार 04 गिरफतार।

: गिरफतार वारंटी का नाम पता इस प्रकार है।

  1. भुपेन्द्र यादव पिता ईश्वर यादव 28 वर्ष, ग्राम- आलबरस, थाना अण्डा , जिला दुर्ग ( छ.ग. ) प्रकरण क्रमांक 8978/2019, धारा -354, 456 1PC न्यायालय का नाम श्रीमती शिलू केशरी जेएमएफसी दुर्ग।
  2. तुलेश्वर प्रसाद पिता रामाधार चतुर्वेदी उम्र 25 वर्ष, ग्राम -सकरौद, थाना रनचिरई, जिला बालोद ( छ.ग. ), प्रकरण क्रमांक  8122 / 2020, धारा 34(1 )आबकारी एक्ट, न्यायालय का नाम श्री विवेक नेताम जेएमएफसी दुर्ग।
  3. मलेश कुमार साहू पिता गोविंद राम साहू ग्राम -आमटी, निकुम, थाना अण्डा जिला दुर्ग ( छ.ग. ), प्रकरण क्रमांक 3025/2017, धारा 138, IN – I Act, न्यायालय का नाम- मान . पायल टोप्नो जेएमएफसी दुर्ग।
  4. नेमसिंह मोची उर्फ नेमू पिता स्व. सोभाराम मोची, उम्र 30 वर्ष, पता – इंदिरा आवास ग्राम- विनायकपुर, थाना अण्डा, जिला दुर्ग ( छ.ग. ),प्रकरण क्रमांक -5098/2021, धारा 36 ( 1 )आबकारी एक्ट, न्यायालय का नाम-मान. श्री पुनितराम गुरुपंच जेएमएफसी दुर्ग।

.

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।