गरियाबंद : छत्तीसगढ़ राज्य के 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव 2022 का एक दिवसीय आयोजन 01 नवम्बर को स्थानीय गांधी मैदान में किया जायेगा। जिला स्तरीय राज्योत्सव के लिए प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल मुख्य अतिथि की आसंदी से एक नवम्बर को शाम 06.30 बजे राज्योजिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजनत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।
ये होंगे विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जनपद पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष श्रीमती ललिमा ठाकुर, नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटके, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद प्रवीण यादव शामिल होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुचि
एक दिवसीय राज्योत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें डी कृष्ण सोनी एवं साथियों द्वारा घुमरा नृत्य, श्रीमती पूनम बंसोड द्वारा द्वारा पंडवानी, डगेश्वर बिसेन द्वारा पंडवानी तथा चैतुराम तारक के नेतृत्व में “संस्कृति के धरोहर ,नाचा की प्रस्तुति की जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम अंतर्गत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी तथा हितग्राहियों को सामग्री वितरित कर लाभान्वित किया जायेगा।