दुर्ग : देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस, 20 अगस्त को इस साल भी राज्य में सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना है।
शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 19 एवं 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने की वजह से आज 18 अगस्त को शाम 4.30 बजे कलेक्टोरेट कक्ष में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल सहित उपस्थित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ’सद्भावना दिवस’ की शपथ ली।