शाम को गाय बांधते वक्त काँटा था बेहद ही जहरीला सांप डोमी नाग, 20 अगस्त से अस्पताल में भर्ती भंसुली निवासी लुकेश ने लगाया मुख्यमंत्री जी से आर्थिक मदद की गुहार
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” संतोष देवांगन
लुकेश कुमार निर्मल ग्राम पंचायत भंसुली निवासी जो कि 20 अगस्त को रोज की तरह अपने कार्य से आने के बाद शाम के वक़्त गाय कोठा में अपने गाय को व्यवस्थित बांध रहे थे कि अचानक वहां बैठा डोमीनाग जो कि बेहद ही जहरीला होता हैं इस सर्प ने काट लिया जिसे तुरंत अविलंब पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए लाया जहा लुकेश की हालत को देखते हुए भर्ती किया गया। बताया गया की स्वास्थ्य विभाग के डॉ.अजय सिंह ठाकुर ने व टीम ने तत्काल इलाज किया और उसके पाव में जिस जगह पर सर्प ने कांटा था उस जगह का चीरा लगाकर उस जगह से मवाद रूपी जहर को निकाला गया ।
डोमी सर्प दंश की घटना से लुकेश एक माह से वे स्वास्थ्य केंद्र पाटन में हैं भर्ती
बतादे की लुकेश ग्राम भंसुली के शास पूर्व माध्य मिडिल स्कूल में सफ़ाई कर्मचारी है जिसे मात्र दो हजार दो सौ रुपये माह वेतन प्राप्त होता है और उसी से अपना व अपने परिवार का गुजारा चला रहा, लेकिन सर्प दंश की घटना से एक माह से वे स्वास्थ्य केंद्र पाटन में भर्ती हैं उन्हें सरकारी दवाई तो उपलब्ध हो रहा है पर और महंगी दवाई इंजेक्शन बाहर से भी खरीदना पड़ा जिससे उन्हें अत्यधिक आर्थिक संकटो का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी अपने एक बच्चे के कैंसर इलाज में कर चुके लाखों रूपये खर्च फिर भी उसे नहीं बचा पाया, इतना हीं नहीं उसने अभी तक शासन की भूमि-हिन् योजना का लाभ लेने आवेदन भी नहीं कर पाया है।
बहाद्दुर पत्नी की सुझबूझ से बची परिवार के मुख्या की जान
वही लुकेश की पत्नी तामेश्वरी निर्मलकर ने बताया कि जब उनके पति को सर्प दंश का जैसे ही पता चला उन्होंने ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए बिना किसी देर के सर्प द्वारा काटे गए पैर के थोड़ा आगे हिस्से को रस्सी से मजबूती से बांध दिया जी ताकि सर्प का जहर आगे शरीर पर न फैले, और गॉव वाले के सहयोग से चार पहिया वाहन द्वारा तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पाटन लाया गया जहां डॉ. अजय ठाकुर और उनके टीम के द्वारा लुकेश को तत्काल बेहतर इलाज किया गया जिसमें लुकेश मौत के मुंह मे जाने से बच गया। बतादे की जिस प्रकार बहाद्दुर बच्चे को किसी की जान बचाने पर उन्हें सम्मान दिया जाता है वैसे ही उनकी बहाद्दुर धर्मपत्नी का भी शासन सम्मानित करे जिसने अपनी सूझबूझ से अपने पति ही नहीं बल्कि परिवार की मुख्या का जान बचाया है।
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” के संपादक संतोष देवांगन से लुकेश और तमेश्वरी ने की चर्चा
तामेश्वरी ने अपने बीच अपने पति को सही सलामत पा कर डॉ. ठाकुर औऱ उनके टीम का धन्यवाद किया है , वहीं लुकेश के बारे में जानकारी लगते ही “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” के संपादक संतोष देवांगन ने स्वास्थ्य केंद्र पाटन में तामेश्वरी व लुकेश से चर्चा की जिस पर उन्होंने ने आर्थिक संकट के बारे में बताया औऱ उन्होंने क्षेत्र के दयालु जनप्रतिनिधियों व माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से भी मीडिया माध्यम से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। अब देखना यह है की इस गरीब जरूरतमंद को कितनी जल्दी शासन व जनप्रतिनिधि से आर्थिक सहायता प्राप्त होता है.