किसान पिता ने किया ‘बिटिया’ को हेलिकॉप्टर से विदा, 700 किलोमीटर दूर से आया चॉपर

मध्यप्रदेश के एक किसान पिता ने अपनी बेटी की विदाई को मिसाल बनाने के लिए 5 लाख रूपये में हेलिकॉप्टर मंगाया और उसी में अपनी बिटिया को बिठाकर हंशी खुसी विदा भी किया। किसान पिता की बेटी की विदाई को देखने लोग दूर दूर से आए। सतना के मैहर में एक दुल्हन हेलिकॉप्टर में बैठकर अपने पिया के घर विदा हो गई। हेलीकॉप्टर से विदाई पर वर-वधु दोनों खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।

बतादे की वैवाहिक कार्यक्रम मैहर से सम्पन्न हुआ, वहीँ हर पिता चाह रहती है की अपनी बेटी के लिए एक अच्छा वर और घर खोज कर उसका हाथ पीला करे । साथ ही बिटिया की शादी को यादगार बनाने का प्रयास करता है। ऐसा ही एक सपना मैहर ब्लॉक के बेलदरा गांव के किसान अजय सिंह ने सजाया और उसे हर कीमत पर पूरा करने का निर्णय लिया। वो चाहते थे कि बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से हो। आखिरकार उन्होंने अपना ख्वाब पूरा ही कर लिया। दूल्हा नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर है। जबकि दुल्हन एमटेक है और इंदौर में काम करती है।

बतादे की मैहर की बेटी की विदाई चॉपर से होने की खबर लगते ही दूर-दराज के गांव के लोग भी हेलीपैड के पास इकठ्ठा हो गए। उसके बाद नवदम्पति बेल्दरा गांव पहुंचे। जहां से विदाई की रस्म पूरी की गई। नव दंपत्ति चॉपर से रवाना होकर रीवा के इंदिरा नगर पहुंचे। बेटी के पिता अजय सिंह ने बताया कि चॉपर जयपुर के अरिहंत कंपनी से मांगया गया था। इसके लिए 5 लाख रुपये किराया दिया गया है। चॉपर के लिए हेलीपैड पर 30 हज़ार रुपये खर्च हुए हैं। दूल्हे के पिता अर्जुन सिंह रिटायर्ड सूबेदार हैं।
दुल्हन आयुषी काफी खुश नजर आई। उसने कहा कि दोनों परिवार का सपना था कि मेरी विदाई एक अनोखे तरीके से हो। दूल्हे, अरविंद सिंह ने बताया कि बहुत ही अच्छा लग रहा है। दोनों परिवारों की सहमति पर ऐसा हुआ है। मेरे पिता भी चाहते थे कि बेटा हेलिकॉप्टर से बहू लाए।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।