8 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

कांकेर : जिले के भानुप्रतापपुर से 8 किमी दूर ग्राम घोठा के डोंगरीपाड़ा में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। वही भानूप्रतापपुर पुलिस ने इस घटना को लेकर तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को घटना के समय पीड़िता के घर में आरोपी युवक व उसकी पत्नी बैठे थे और खाना बनाने की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान पीड़िता की मां ने आरोपी से कहा कि मेरे यहां तेल नहीं है मैं बिना तेल के ही सब्जी बनाती हूं ,तब आरोपी ने कहा कि मेरे घर में तेल है मैं तेल लेकर आता हूं। तभी पीड़िता बच्ची आरोपी युवक के साथ उनके घर तेल लेन के लिए जाने लगी लेकिन आरोपी ने तेल नहीं दिया उल्टे धनराज ने बच्ची को गांव के बाहर नाले की ओर ले गया और वहां दुष्कर्म किया।

वही काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर पीड़िता बच्ची की मां एवं आरोपी धनराज सोरी की पत्नी ने मिलकर जब बच्ची को ढूंढने निकले और नाले के पास जब पहुंचे तो बच्ची व धनराज मिले ,तब बच्ची रो रही थी पूछताछ करने पर बच्ची ने पूरा घटना बताई। बता दे की गांव में बैठक से मामले को सुलझाने का प्रयास किया फिर भी भानुप्रतापपुर पुलिस थाने में रविवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

वही एसडीओपी प्रशांत पैकरा ने कहा की ग्राम घोठा में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट आने के बाद तत्काल ग्राम घोठा में पुलिस बल भेजा गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और 376 क ख 506 IPC पोक्सो 4,6 एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।