सीमेंट की शीट से लदा ट्रक पलटा, ऑटो में सवार 7 श्रद्धालुओं की मौत

मध्यप्रदेश :  मध्यप्रदेश के रीवा जिले में हुए भीषण सड़क हादसा। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई। सीमेंट की शीट से लदा ट्रक पलट गया। जिसकी चपेट में आने से ऑटो सवार 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

यह घटना सोहागी पहाड़ की है। जानकारी के अनुसार, मऊगंज के रहने वाले एक ही परिवार के लोग ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे। वापसी के दौरान सोहागी पहाड़ पर सीमेंट की शीट से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गया। इस हादसे में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतकों में बच्चे भी शामिल

वहीं 2 लोगों को अस्पताल ले जाते समय और 1 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि 3 लोग घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा इतना भयावह था कि, ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में 38 वर्षीय हीरालाल जयसवाल, 35 वर्षीय पिंकी जयसवाल, 8 वर्षीय अंविका जयसवाल, 7 वर्षीय मानवी जयसवाल, 6 वर्षीय अरविन्द जयसवाल, 12 वर्षीय सौरभ जयसवाल के नाम शामिल हैं।

घायलों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये

इस हादसे पर सीएम (CM) डॉ. मोहन दुख जताते हुए एक्स पर लिखा- प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे मऊगंज जिले के नई गढ़ी के श्रद्धालुओं के ऑटो पर रीवा जिले के ग्राम सोहागी के पास सीमेंट पिलर से लदे हुए ट्रक के पलटने से 7 लोगों के असामयिक काल-कवलित एवं 3 यात्रियों के घायल होने का हृदय विदारक समाचार सुनकर मन व्यथित है। संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। मृतकों के निकटतम वैध वारिसों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।