मोबाईल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग पाटन/संतोष देवांगन ; लोगों को फोन लगाकर उसके खेत में एयरटेल कंपनी का मोबाईल टावर लगाने के एवज में कंपनी द्वारा एडवांस में 15 लाख रूपया दिया जायेगा और टावर लगने के बाद आपको प्रति माह 20 हजार रूपये मंथली भी दिया जायेगा का झांसा देकर करते थे ठगी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने खुलासा किया है।….शेष नीचे 👇👇👇



पीड़ित तेजेन्द्र कुमार चक्रधर निवासी खुडमुड़ी ने थाना पाटन में दिनांक 24.11.2022 को एक लिखित आवेदन पेश किया जिसमे आरोपीया दीपिका मंडल के द्वारा एयरटेल मोबाईल कंपनी कोलकाता से बात कर रही हूँ कहकर मुझे मेरे खेत में एयरटेल कंपनी का मोबाइल टावर लगाने के एवज में कंपनी द्वारा एडवांस में 15 लाख रूपया दिया जायेगा और टावर लगने के बाद आपको प्रति माह 20 हजार रूपये मंथली भी दिया जायेगा उसके लिये डाक्यूमेंट तैयार करने के लिये आपको प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 60 हजार रूपया लगेगा जिसे आप किस्तों में दे सकते है कहकर झांसा देकर तेजेन्द्र चक्रधर के साथ दिनांक 23.06.2022 को अपने मो.नं. 9477122319 से प्रार्थी को उसके मो नं. 8085242933 पर काल कर दिनांक 25-27-28/06/2022 तथा दिनांक 04/07/2022 को किश्तवार उनसे क्रमशः 10,260, 6000, 11,200, 32,000 कुल 59460रू का ठगी किया है जिस संबंध में तेजेन्द्र चक्रधर द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर थाना पाटन में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।….शेष नीचे 👇👇👇



आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया की उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के कर्वधा जिला में एक व्यक्ति से 21 लाख रूपये, धमतरी जिला से 03 लाख 36 हजार रू., धमधा दुर्ग क्षेत्र से 90 हजार रू. शिवनी मध्य प्रदेश से 38460 रू. का ठगी किये है दीपिका मंडल के बैंक आफ बडौदा का एटीएम और आसिमा राय का केनरा बैंक का तथा एचडीएफसी बैंक का पास बुक में रखा था तथा भारतीय स्टेट, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक में मेरा खाता है।….शेष नीचे 👇👇👇



आरोपी ने बताया की वे ठगी के रूपये को आसिमा राय के खाता में आये पैसा को अपने खाता में ट्रांस्फर फोन पे के माध्यम से करा लेता था तथा दीपिका मंडल के खाता में आये पैसा को एटीएम से निकालता था। एवं प्रत्येक माह टंगी के रकम को कॉल सेंटर में काम करने वाले मैनेजर दीपिका मंडल, स्नेहा पाल, आसिमा राय को वेतन के रूप में हिस्सेदारी देता था। मैं कॉल सेंटर में काम करने वाले का उपस्थिति पंजी प्रतिमाह का हिसाब का डायरी ठगी कार्य में प्रयुक्त, एटीएम एवं पास बुक, उपस्थिति पंजी, लैपटाप, टैबलेट, मोबाईल एवं ठगी के रकम से खरीदे हुये बुलैट को थाना पुसौर जिला रायगढ़ के मामले में बरामद कराकर जप्त कराया हूँ।….शेष नीचे 👇👇👇



ये है गिरफ्तार आरोपी-

1. बरुण सिंह उर्फ मयंक सिंह पिता मंगल ॠसह उम्र 39 साल निवासी बुकानेकला थाना पटाही जिला पूर्वी चंपारण मोतीहारी बिहार हाल पता- सुभाष नगर दमदम थाना

दमदम / इटालगाछा रोड । 2. आसिमा राय पिता मोहम्मद मंसूर अली उम्र 30 साल साकिन दत्तारोड बागपारा अपोलो हास्पिटल के सामने थाना विधान नगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ 24 परगना वे.बं.

3. दीपिका मण्डल पिता सपन मण्डल उम्र 26 वर्ष सा 0 115 दत्ताबाद रोड साल्टलेक कोलकाता 700064 थाना विधान नगर कोलकाता

4. स्नेहा पाल पिता दुलालचंद पाल 25 वर्ष पता 1 / बी -5 रामलाल आगरवाला लेन मेघदुत अपार्टमेंट के सामने घोषवारा थाना बडानगर कोलकाता 700050 (बी.ए.)

मामले में जप्त संपत्ती – जिला रायगढ़ के पुसौर पुलिस द्वारा 44 नग मोबाईल, 22 नग डायरी, एक मोटर सायकल बुलेट ।

ये है ठगी का मोबाईल नंबर व बैंक का नाम – आरोपीयों द्वारा प्रयुक्त मोबाईल नंबर 9477122319, 9073850137, 9593522494,8617776775, एवं प्रयुक्त बैंक एकाउंट नंबर एसबीआई, एचडीएफसी, केनरा बैंक ऑफ बड़ौदा

 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।