ट्रेलर की चपेट में आए 3 युवक, मौके पर हुई तीनो की दर्दनाक मौत

रायगढ़ : सड़क दुर्घटना में 2 भाइयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों रूपसिंह अगरिया (18 वर्षीय) और रूप नारायण अगरिया (15 वर्षीय) और भुवनेश्वर राठिया (16 वर्षीय) की मौत हो गई।

खरसिया थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया – तीन किशोर बाइक पर सवार होकर बरगढ़ मन्दिर में भगवान शंकर के दर्शन कर अपने गांव बांधापाली वापिस लौट रहे थे। जब बरगढ़ गांव से कुछ ही दूरी पर थे तब ट्रेलर ने अपने चपेट में ले लिया। घटना में तीनों किशोर की घटनास्थल पर मौके पर मौत हो गई।

खरसिया थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने ये भी बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया और शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया। मौके पर ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।