महासमुंद-बिलासपुर :छत्तीसगढ़ राज्य में बीती रात 3 बड़े सड़क हादसे हो गए। महासमुंद के शेरगांव मे ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर मे 3 युवकों की मृत्यु हो गई। वहीं बिलासपुर-रायपुर हाइवे में एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई। जिसके अलावा रतनपुर क्षेत्र में भी एक मालवाहक पेड़ से जा टकराई, जिससे उसमें सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
महासमुंद सड़क हादसा:
महासमुंद जिले के शेरगांव निवासी 2 सगे भाइयों समेत 3 युवक बीती रात बाइक (CG 06 GJ 9771) पर सवार होकर महासमुंद से शेरगांव जा रहे थे। उसी दरिम्यान शेरगांव मोड़ पर गांव से ट्रैक्टर क्रमांक CG 05 AS 2617 अचानक सामने आ गयी और दोनों आपस में टकरा गए। हादसे में तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना के बाद तीनों को शीघ्र जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर तीनों के लाश को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
मृतकों की पहचान:
वरुण नायक (22 वर्ष), पिता- राम लाल नायक,
केवल नायक (19 वर्ष), पिता- राम लाल नायक,
तीरथ दीवान (18 वर्ष), पिता- कुमार दीवान है.
बिलासपुर-रायपुर सड़क हादसा
चकरभाठा निवासी पंकज छाबड़ा, जैकी गेही और आकाश चंदानी तीनों युवक संडे मनाने बिलासपुर गए थे। यहां देर रात तक पार्टी करने के बाद रात 2 से 3 बजे बीच वापस चकरभाठा वापस लौट रहे थे। इसी बीच बिलासपुर-रायपुर हाइवे स्थित गुरुनानक ढाबा के पास में इनकी इनोवा (CG 10BK 2221) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में कार सवार 1 युवक की मृत्यु हो गई। यह हादसा इतना भीषण था, कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसके अलावा वहां खड़ी अन्य गाड़िया भी चपेट में आ गई।
यह बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी, कि टक्कर के बाद कार 100 से 200 फीट तक गोल-गोल घूमती रही। जिसके चलते गाड़ी के दरवाजे खुले और कार में सवार एक-एक कर बाहर हो गए। गाड़ी से बाहर गिर कर जैकी गेही डिवाइडर के पास लगे लोहे के एंगल में जा घुसा। जिससे उसके छाती, कंधा और सिर पर गंभीर चोट आई है और उसकी मृत्यु हो गई। साथ ही वाहन चालक आकाश चांदनी और साथ में पीछे बैठे पंकज छाबड़ा को भी गंभीर रूप से चोटें आई है। वहीं ढाबे के बाहर खड़ी एक नई अर्टिगा कार भी इस हादसे की चपेट में आ गई। कार से टकराने पर अर्टिगा के अंदर बैठे चालक को भी चोट आई और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही घायलों को उपचार के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रतनपुर में मालवाहक हुई दुर्घटना ग्रस्त
बिलासपुर-रतनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के पास तेज रफ्तार मालवाहक नियंत्रित से बाहर होकर वाहन पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 2 युवक गाड़ी के केबिन में फंसे थे, जिन्हें ढाई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर गैस कटर से वाहन काटकर निकाला गया। स्वराज माजदा में ड्राइवर शाहिद, कंडक्टर और लक्ष्मण यादव सवार थे। इस घटना के बाद ड्राइवर किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन कंडक्टर और लिफ्ट लेकर वाहन में सवार लक्ष्मण यादव केबिन में फंसे रह गए।
इस हादसे में लक्ष्मण का एक पैर वाहन के नीचे दब गया। जिससे वह गंभीर पीड़ा में था। हादसे की वजह से वाहन में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने शीघ्र पुलिस और प्रशासन को घटना कि सूचना दी। रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची, और गैस कटर मंगवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप भी वहां मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग दिया। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद वाहन का अगला हिस्सा काटकर दोनों फंसे युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तीनो घायलों को शीघ्र रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
