2 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को 20 सितंबर तक होगी परेशानी

रायपुर : 20 सितंबर तक किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ये दोनों ट्रेनें किरंदुल नहीं जाएगी। इन दोनों ट्रेनों का अंतिम स्टॉपेज दंतेवाड़ा होगा। रेलवे ने 7 से 10 सितंबर तक ट्रेनों को रोका था, अब रेलवे ने तारीख बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि, माओवादी अपना भाईचारा दिवस मना रहे हैं।

ईको ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीनियर डिवीज़नल कॉमर्शियल मैनेजर ‘एके त्रिपाठी’ ने बताया, ट्रेन संख्या 18514 विशाखापट्टनम किरंदुल नाइट एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 18 सितंबर तक किरंदुल न जाकर दंतेवाड़ा में रोक ली जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 18513 यही ट्रेन अगले दिन दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम के लिए निकल जाएगी। और इसी तरह से ट्रेन संख्या 08551 विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन 12 से 19 सितंबर तक दंतेवाड़ा में रोक ली जाएगी। ट्रेन संख्या 8552 ट्रेन दंतेवाड़ा से 20 सितंबर की सुबह विशाखापट्टनम के लिए निकलेगी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।