तहसील साहू समाज अध्यक्ष पद का ताज दिनेश साहू के सर पर शोभायमान, युवा वर्ग से गुलाब साहू और महिला वर्ग से श्रीमती सरिता साहू बनी तहसील उपाध्यक्ष…. पढ़े पूरी खबर और देखे वीडियों फोटो
दुर्ग/पाटन (संतोष देवांगन): आज 6 मार्च 2022 को साहू समाज का अध्यक्ष पद एवं उपाध्यक्ष पद के लिये त्रिवर्षीय चुनाव अटारी पाटन स्थित साहू समाज के माँ कर्मा भवन मे प्रत्याशियों के पक्ष में शाम 4:15 बजे मतदान हुआ. इस मतदान में कुल 22 मतदाता रहे जिन्होंने नियमानुसार अपने मतदान का प्रयोग कर मतदान किया।
पाटन तहसील साहू संघ चुनाव काफी चुनौती पूर्ण रहा जिसमे अध्यक्ष पद पर ‘श्री दिनेश साहू’ विजयी हुए एवं उपाध्यक्ष पद पर (पुरुष वर्ग से ‘गुलाब साहू जी’ महिला वर्ग से उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सरिता साहू विजयी रही।
जानिये तहसील साहू समाज के त्रिवर्षीय चुनाव 2022 में किन प्रत्याशियों को मिले कितने ‘मत’
अध्यक्ष पद के लिए
दाऊ दिनेश साहू को – 07
दिनेश/जेठूराम साहू को – 13
चंद्रिका साहू को – 02
उपाध्यक्ष ( महिला)
सरिता साहू को – 15
अमृत साहू को – 07
उपाध्यक्ष ( पुरूष)
डॉ गुलाब साहू को – 14
रोहित साहू को – 08, मत प्राप्त हुए
देखे न्यूज़ “ग्राउंड रिपोर्ट”
तहसील अध्यक्ष पद के चुनाव में विजयी होने पर श्री दिनेश आ0 जेठूराम साहू जी को कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष श्री अश्विनी साहू ज़ी व समाज के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं देते हुए
बतादे कि 742 आजीवन (सदस्यों) ने 7 डेलिगेस्ट सदस्यों का चुनाव किया जिसमे 5 परिक्षेत्र से 15 मतदाता व 7 डेलिगेस्ट सदस्य कुल 22 सदस्यों ने मिलकर मतदान किया. जिसमे तहसील पाटन अध्यक्ष सहित 2 तहसील उपाध्यक्ष जिसमे 1 महिला, 1 पुरष हैं का चुनाव संपन्न हुआ।
इस चुनाव में वर्तमान उपाध्यक्ष दिनेश साहू ज़ी तेलीगुंडड़ा को पूरा 22 मत प्राप्त हुए जिससे श्री दिनेश साहू ज़ी पूर्ण मतों से विजयी होते हुए तीन वर्षो के लिये अध्यक्ष पद पर आसीन होते हुए तहसील पाटन साहू समाज का ताज़ अपने सर पर लगाया। साथ ही नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष श्री दिनेश साहू ने अपनी कार्यकारिणी सदस्य गठित करते हुए तहसील साहू संघ के महासचिव के लिए श्री खेमलाल साहू सेलूद, कार्यकारी अध्यक्ष लालेश्वर साहू एवं जिला प्रतिनिधि श्री गंगादीन साहू को बनाया है
नियमानुसार चुनाव में प्राप्त मतों(वोटों) की गणना करते समस्त गणनाधिकारी व् समक्ष बैठे समस्त प्रत्याशीगण
वहीं तहसील पाटन उपाध्याय पद के लिये युवा वर्ग से गुलाब साहू नियुक्त हुए और महिला वर्ग से श्रीमती सरिता साहू ने उपाध्याय पद कि ताज अपने सर रखते हुए विजयी हुई।
इस अवसर पर तहसील साहू समाज के सभी सदस्यों सहित कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष श्री अश्विनी साहू ज़ी, अशोक साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष, लालेश्वर साहू जिला प्रतिनिधि, नंदलाल साहू वरिष्ठ सामाजिक सदस्य, प्रेमलाल साहू , श्री जैनेन्द्र गंजीर जी, सुश्री जयंती साहू, श्रीमती चन्द्रिका साहू, चंद्रभूषण साहू तहसील अध्यक्ष भिलाई-3, रूपचंद साहू जनपद सदस्य पाटन, गंगादीन साहू जिला प्रतिनिधि, खेमलाल साहू महासचिव, नारद साहू, किशोर साहू, अनिल साहू, देव साहू, सालिक साहू देमार, दुलेश्वर साहू,यशवंत साहू, कमलेश्वरी साहू, मूलचंद साहू, पारस साहू, रोहित साहू, अमृत साहू, विमल साहू बेलहरी, “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के पाटन रिपोर्टर करन साहू, “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के सम्पादक श्री संतोष देवांगन आदि ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ढ़ेर सारी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।
अपनी ख़बरों और विचारों/लेखों/फोटो/वीडियों को “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के इस WhatsApp 9406414023 नंबर पर अवश्य पोस्ट करें. . . . .