साहित्यिक पत्रिका आखर थरहा अंक 02 (वर्ष 2023) एवं त्रैमासिक पत्रिका आगमन का हुआ विमोचन
पाटन :छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अंतर्गत समस्त साहित्यकारों की रचनाओं का साझा संकलन साहित्यिक पत्रिका आखर थरहा अंक – 02 के साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा द्वारा सम्पादित छत्तीसगढ़ की बेटी भगवान श्रीराम की माता कौशल्या गौरव अभियान की नियमित त्रैमासिक पत्रिका जो कि धत्तीसगढ़ के महापुरुषों, कलाकारों साहित्यकारों पर विशेष रुप से केन्द्रित रहता है जिसका 22 वां अंक आगमन जो कि विशेष रूप से “अरपा पैरी के धार” राजगीत रचियता डॉ.नरेन्द्र देव वर्मा पर केन्द्रित है जिसका विमोचन शनिवार को नगर पंचायत पाटन में हुए छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 77 वें महा अधिवेशन के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केन्द्रीय अध्यक्ष श्री चोवाराम वर्मा, एवं समस्त राजप्रधान गण के द्वारा किया गया ।
उक्त साहित्यिक पत्रिका के सम्पादन हेतु ऋषि वर्मा बइगा, नारायण प्रसाद वर्मा चंदन, कमलेश वर्मा,लोकेश कुमार वर्मा,दिलीप टिकरिहा,विकास कश्यप, भारती वर्मा, कु. मानसी वर्मा, सुश्री काजल वर्मा को मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल एवं केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
आखर थरहा अंक 02 साहित्यिक पत्रिका के अंतर्गत रचनाओं को संकलन करने का कार्य विकास कश्यप के द्वारा किया गया है वहीं आवरण पृष्ठ का निर्माण कक्षा 9 वीं की छात्रा कु. मानसी वर्मा प्रतिष्ठा के द्वारा किया गया है जबकि रचनाओं की समीक्षा का कार्य ओज कवि कमलेश वर्मा (व्याख्याता) के द्वारा किया गया है जबकि प्रकाशन संबंधित डिजिटल कार्यों का निष्पादन लोकेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया है ।