वेतन विसंगति दूर करने गरियाबंद में 3 मार्च को न्याय पदयात्रा की तैयारी 3 मार्च को सहायक शिक्षक करेंगे जिलास्तरीय आंदोलन

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला गरियाबंद मे प्रदेशव्यापी क्रमिक जिलास्तरीय आंदोलन के दरम्यान गरियाबंद जिलाध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप एव प्रांतीय पदाधिकारी अवनीश पात्र के अगुवाई मे लगातार ऑनलाइन बैठक आहूत किया जा रहा है! जिससे कि आगामी 03 मार्च 2023 को वेतन विसंगति न्याय पदयात्रा को लेकर क्रमिक गरियाबंद जिला मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को गरियाबंद कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा जावेगा!इसकी तैयारी सभी विकासखंड मे ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि सहायक शिक्षक संवर्ग लगातार पूर्ववर्ती सरकार के समय से प्रथम सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति मे शिक्षक समुदायों के बिच में जो वेतन निर्धारण संबंधी अंतर विभेद है,उसको कम कराने के लिए वर्तमान सरकार के समक्ष अपनी बाते विभिन्न माध्यमो से रख रहे हैं।लेकिन सरकार केवल आश्वाशन के सिवाय कोई ठोस निर्णय नही ले पा रही है।जिसको लेकर प्रदेशभर के सहायक शिक्षक बेहद आक्रोशित हैं।इस संबंध मे आनलाइन उपस्थिति प्रदान करते हुए छुरा विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय वर्मा जी ने बताया की जब तक वेतन विसंगति दूर नही हो जाता तब तक हमारा आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।वहीं मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष उमेश श्रीवास जी ने ऑनलाइन बैठक मे आगामी क्रमिक जिलास्तरीय आंदोलन की तैयारी को लेकर बताया कि भूपेश सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते अपने घोषणा पत्र मे लिखी वादों को अमल में नही ला पा रही है!जिसके कारण हमें मजबूरन आंदोलन करना पड़ता है!सरकार जल्द ही वेतन विसंगति को दूर करे जिससे कि प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में ना रहे!सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को लेकर जिला उपाध्यक्ष खोमन सिन्हा जी ने बताया की सरकार अपनी वादों को पुरा करे हमे आंदोलन करने की लिए मजबूर ना करे।हम अपनी अधिकार और सरकार के किये वादे को पुरा करने को लेकर आंदोलनरत है।आंदोलन करना हमे भी अच्छा नही लगता!इस प्रकार लगातार शिक्षक नेता सरकार पर कटाक्ष कर रहे है।अंदेशा लगाया जा रहा है कि आने वाला समय आंदोलन का समय होगा।इसलिए सरकार से सहायक शिक्षकों की अपील है कि शीघ्र ही वेतन विसंगति को दूर करे!

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।