बिग बॉस को फाइनलिस्ट कांस्टेंस्ट अर्चना गौतम होगी नपा अध्यक्ष ट्रॉफी की समापन समारोह की मुख्य अतिथि

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद – नगर के कान्हा कल्ब मैदान में आयोजित तीन दिवसीय नपा अध्यक्ष एवं राइसमिल एसोसिएशन ट्राफी का रविवार को फाइनल मुकाबला होगा। इस अवसर पर फाइनल मुकाबला और समापन समारोह की मुख्य अतिथि बिग बॉस की फाइनलिस्ट कांस्टेंस्ट रही फिल्मकार अर्चना गौतम होगी। अर्चना रविवार सुबह गरियाबंद पहुंचेगी। संभावना है की पूरे दिन वह राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित रहेगी।नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ को बताया की गरियाबंद की पावन धरा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार शाम समापन होगा। समारोह में भारत को मशहूर टीवी सिनेमा अभिनेत्री एवम बिग बॉस सीजन 2022 की टॉप फाइनलिस्ट में रही अर्चना गौतम मुख्य अथिति होगी। इसके पहले शनिवार और रविवार को सुपर लीग मुकाबले होंगे। शाम को टॉप फोर के बीच सेमी फाइनल मैच होगा। जिसके बाद फाइनल मुकाबले खेले जाएगा मेमन ने बताया की शुक्रवार शाम तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले मैच भिलाई और केरल के त्रिवेंद्रम के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में भिलाई ने 2–0 से जीत दर्ज की। शनिवार सुबह से लीग मैच शुरू हो गए, पूरे दिन आठ राज्यों की टाइम एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेगी।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।