प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने लाड़ली बहन पर दागी गोली

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun district Uttar Pradesh) जिले में बीते साल एक युवती ने प्रेम विवाह कर लिया था. इस बात से उसके भाई बेहद नाराज थे. बहन के प्रेम विवाह से खफा चल रहे भाइयों ने 21 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



एजेंसी के अनुसार, बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि मोअज्जम और मुजिम ने अलापुर थाना क्षेत्र के गौरमई गांव में अपनी बहन को गोली मार दी. युवती के भाइयों ने युवती को उसके पति फहीम के साथ देखा तो वे आग बबूला हो गए. सिंह ने कहा कि युवती ने 18 महीने पहले अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध फहीम नाम के युवक से शादी की थी. इस बात से उसके दो भाई भी बेहद नाराज थे।



SSP ने कहा कि युवती अपने पति के साथ दवा खरीदने के लिए अपने गांव से बदायूं गई थी. इसके बाद वह बाजार से अपने घर लौट रही थी, उसी दौरान उसके भाइयों ने उसे देख लिया. इसके बाद युवती के भाइयों ने पीछे से उस पर गोलियां चला दीं. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि युवती के दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।