*राजनांदगांव।* जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष के पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि निगम की लचर व्यवस्था से जनता हो रही है हलाकान उन्होंने कहा कि इन दिनों शहर की स्थिति बद से बदतर होते जा रहा है। शहर के आधे से ज्यादा क्षेत्रों में पीने के पानी के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं अमृत योजना का अमृत जनता से कोसों दूर है। अभी तक अमृत योजना का पाइप पूरी तरह वार्डों में नहीं पीछे हैं। लोगों के घर तक नल कनेक्शन भी आधे अधूरे लगे हुए हैं इंटरकनेक्शन नहीं होने के कारण नए एवं पुराने पाइपलाइन पानी चल रहा है जिसके कारण प्रेषर नहीं बन पा रहे हैं। अभी भी शहर में 40 परसेंट कार्य अमृत योजना का अभी भी बाकी है। सफाई व्यवस्था भगवान ही मालिक। शहर के सभी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था अस्त व्यस्त है सिर्फ दिल्ली की टीम पहुंचता है तभी निगम में सफाई देखने मिलता है। नया निर्माण कार्य नहीं के बराबर है। निगम की माली हालत के लिए प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। फ्लाईओवर के नीचे पूर्व सरकार एवं निगम के पूर्व महापौर के द्वारा लाइट लगाया गया था उसमें से बहुत से लाइट बंद हैं। परंतु उस को बदलने के लिए निगम के पास कोई फंड नहीं है। लाइट बंद होने के कारण छोटे दुकानदार शाम होते ही आपने दुकान समेट लेते हैं।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि नागरिक राशन कार्ड में नाम जुड़वाने तथा कटवाने एवं नया बनाने तथा एपीएल से बीपीएल कार्ड के लिए महीनों से चक्कर काट रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास मोर जमीन मोर मकान के अंतर्गत स्वयं की जमीन में प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए कई बार आवेदन देने के बाद भी अभी तक निगम प्रशासन जवाब दे देते थक गए हैं। उसी प्रकार आवास के किस्तों के लिए चक्कर काटते चप्पल घिस रहे हैं। किराएदार लोग प्रधानमंत्री आवास के लिए सालों से इंतजार कर रहे हैं। पूर्व में मकान के लिए जमा की गई राशि ऐसे हितग्राही 200 से 300 लोग चक्कर लगा रहे हैं परंतु अभी तक उन्हें मकान प्राप्त नहीं हुआ। पूर्व में बने नाली सड़क समुदायिक भवन, मंच का रिपेयरिंग करा पाने निगम असमर्थ है। गडबो नवा राजनांदगांव सपना बनकर रह गए हैं। बहुत से वार्डों में मुख्यमंत्री विद्युतीकरण के अंतर्गत नए खंबा लगे हैं परंतु उसमें लाइट नहीं होने के कारण खंभा अशोभनीय साबित हो रहे हैं।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट