पांडुका स्थित नवोदय विद्यालय को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करने की मांग
गरियाबंद / राजिम । क्षेत्र के भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने बुधवार को जिला पंचायत गरियाबंद के सभागार में आयोजित जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में क्षेत्र के जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा और निराकरण की मांग की। सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर , उपाध्यक्ष संजय नेताम , सभापति, सदस्यगण, जिला पंचायत सीईओ व सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे , यह बैठक काफी हंगामेदार रही। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने पाण्डुका स्थित नवोदय विद्यालय को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करने एवं 11 वीं तथा 12 वीं के बच्चों को नारायणपुर भेजा गया है उन्हें वापस लाने की मांग की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोपरा में नया ट्रांसफार्मर व मुख्य मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत सड़क बनाने की मांग जिला पंचायत के पटल पर रखा। कोपरा से भेंडरी मार्ग को आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य करने व जर्जर हो चुके रवेली पुल को भी नया बनाने की मांग की। उन्होंने फिंगेश्वर ब्लॉक के लोहरसी में पदस्थ शिक्षक विद्या साहू के लगातार तीन वर्षों तक अनुपस्थित रहने के मामले की जांच कर उक्त शिक्षक के ऊपर कार्यवाही करने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा लोहरसी में गौठान निर्माण कराने तथा भेंडरी गौठान के रानी दुर्गावती महिला स्व सहायता समूह को वर्मी कंपोस्ट की राशि नहीं मिलने का मामला उठाया। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को सुगंधित धान लगवाए जाने को लेकर कहा कि सुगन्धित धान तो लगवाया जा रहा किंतु किसानों का रकबा काटा जा रहा है। इसके विक्रय के लिए बाजार उपलब्ध कराये जाने चाहिए। उन्होंने चरौदा ,बोंडकी, जोगीडीपा ,देवगांव, चरभट्ठी जैसे गांवों में बेमौसम बारिश से चने की फसल को हुए नुकसान की सर्वे कर क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किये जाने की मांग की। इसके अतिरिक्त पूर्व में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित दाईं मुख्य नहर के गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य, पीस वर्क और खरीफ पेट्रोलिंग की जाँच करने , जिसके लिए पूर्व बैठक में भी मांग की गई थी , किन्तु अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है, जबकि एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट देने की बात कही गई थी। उन्होंने कुरुद से पंडरीतराई तक कच्ची नाली को मनरेगा के तहत पक्की नाली बनाने की मांग की जिससे 500 एकड़ भूमि सिंचित हो सके।