भूपेश-रमन सुनाएं अपनी-अपनी कहानी : जनता भीड़ में बैठकर जोर-जोर से बजाए ताली …👇 देखे न्यूज़ 👇
‘छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़’ खोले सब की पोल – लगा लगा के ख़बरों की ढोल
खैरागढ़ / खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा को विजय बनाने की दिशा में कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं और कद्दावर नेताओं सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ के चुनावी रणभूमि मे अपनी जीत के लिए लड़ाई लड़ने कमर कश कर मुद्दों की हथियार और खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा को ढ़ाल बनाकर सियासी जंग के मैदान मे उतर गए है।
वही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रणनीति तैयार कर खैरागढ़ मे क्षेत्र के अन्य जगहों पर आमसभा लिया और अपने साड़े तीन साल की कार्यकाल मे किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियों को गिना रहे है वही सीएम बघेल ने गंडई,रोड अतरिया, बुंदेली, उदयपुर,पद्मावतीपुर पहुंच कर जनता के साथ संवाद किया और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
वही प्रभा साहू जिला पंचायत सदस्य ग्राम तेंदूभाठा (बुंदेली) मे कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा को विजयी बनाने हेतु गांव की सैकड़ों महिलाओं के साथ गांव में डोर टू डोर समर्थन मांगा एवं पंजा छाप में मतदान करने हेतु घर घर जाकर जनता से अपील की ।
खैरागढ़ उपचुनाव में गभरा व धिरधौली पंचायत में जनरैली निकाल कर डोर टू डोर प्रचार कर भुपेश सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा को जिताने के लिए जनता से अपिल कर रहे है वही इस चुनावी प्रचार मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य श्रीमती क्रांति बंजारे व जिला किसान कांग्रेस के महामंत्री श्री रोहित सोनकर युवा कांग्रेस के सचिव सोनू साहू के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा प्रत्याशी के लिए ग्राम ठंडार में नरेन्द्र वर्मा जनपद उपाध्यक्ष डोगरगढ़ व कमलेश साहू साथ में बुथ अध्यक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ डोर टू डोर महिलाओं के साथ घर घर में जाकर प्रचार किया गया । खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा को विजय बनाने की दिशा में चुनाव अभियान समिति के समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक ली, व सभी को मिलकर कार्य करने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया ।
ग्राम डूमरिया में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी ,किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल जी, धर्मेंद्र मरावी, मोती मरकाम सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी यसोदा नीलांबर वर्मा को भारी बहुमत से जिताने अपील की ।
बता दे कि प्रभा साहू जिला पंचायत सदस्य ग्राम तेंदूभाठा (बुंदेली) मे कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा को विजयी बनाने हेतु गांव की सैकड़ों महिलाओं के साथ गांव में डोर टू डोर समर्थन मांगा एवं पंजा छाप में मतदान करने हेतु घर घर जाकर जनता से अपील की, साथ में सरपंच धनडूंगरी मीना बाई साहू ,युवा कांग्रेस बलेश्वर नेताम ,रमेश साहू एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार प्रसार में जुटे हुए है।
वही पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और अन्य मंत्री नेता लोग होटल में बैठकर चाय पिए और पत्रकारों को भी साथ में चाय पिलाएं । उन्होंने कांग्रेसी सरकार के ऊपर आरोप प्रधानमंत्री आवास में जो आवास मिलना था वे नहीं मिला।
आप को बता दे की राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिह ने कहां की उन्होंने सत्ताइस जिले बनाया है तो फिर खैरागढ़ को जिला क्यों नही बनाया ..? उस समय तो केन्द्र और राज्य मे रमन सिह का बीजेपी सरकार थी और खैरागढ़ के विधायक भी भाजपा से कोमल सिह जंघेल थे । फिर क्यों खैरागढ़ को जिला नही बनाया । अब वे अपनी नाकामी को छुपाने इस चुनावी सिगड़ी पर कांग्रेस के पीठ मे रोटी सेकने का काम क्यो कर रहे है, ये खैरागढ़ की जनता समझने का प्रयास करे ।
बतादे की राजनांदगाँव जिला मे बंद पड़े बी एन सी मील को चालू कराने और जिला मे बड़ी उद्योग लगाने की बात रमन सिह ने कही थी फिर भी रमन सिह प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद राजनांदगाँव जिला मे बड़ी उद्योग नही लगा पाये वही अपने कार्यकाल के दौरान खैरागढ़ को जिला बनाने मे भी नाकाम रहे । ‘छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़’ खैरागढ़ से खास रिपोर्ट।







