खैरागढ़ उपचुनाव : देखे लाइव मतों की गिनती होगी शुरू

खैरागढ़ : उपचुनाव के लिए मतों की गिनती आज से की जा रही है, बता दे की अभ्यर्थियों और ऑब्जर्वर की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया, बता दे की यह जिसके बाद पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई जा रही है, इसके बाद ईवीएम के जरिए हुए मतदान की काउंटिंग होगी, मतगणना के लिए हर टेबल पर दो गणना अधिकारी के साथ एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है, 14 टेबल के जरिए 21 राउंड में मतगणना का कार्य देर शाम तक  संपन्न होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन यह दोपहर तक जनादेश की स्थिति स्पष्ट होने लगेगी।



जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ उपचुनाव सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है बता दे की राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने एक बार फिर से पूर्व विधायक कोमल जंघेल को अपना उम्मीदवार बनाया था तो वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी यशोदा वर्मा पर भरोसा जताया है।



बता दे की जनता से कांग्रेस ने इस उपचुनाव में खैरागढ़ राजपरिवार के दामाद नरेंद्र सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।