खम्हारीपारा में आबकारी विभाग की कार्यवाही 10 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 100 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त

गरियाबंद। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के नेतृत्व में आबकारी नियंत्रण कक्ष की टीम द्वारा ग्राम खम्हारीपारा में दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें संतराम यादव के रिहायशी मकान एवं बाड़ी की तलाशी लिये जाने पर, एक 15 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक डिब्बा में भरी हुई 10 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं दो बोरीयो में 100 कि.ग्रा. महुआ लाहन बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)च, धारा 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में 31 अक्टूबर 2022 तक जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दरसराम सोनी के टीम प्रधान आरक्षक शंकरलाल ध्रुव, आरक्षक रविन्द्र चौधरी, अनिल कौशिक, सैनिक पद्मन साहू, मिथलेश कुमार सिन्हा, महिला सैनिक हेमबाई साहू वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।