कुत्ते का मनाया जन्मदिन-मालिक गिरफ्तार; दिया भव्य पार्टी-खर्चा 7 लाख के पार

ब्यूरों रिपोर्ट/गुजरात 

पशु प्रेमी आपको दुनियाभर में देखने को मिल जाएंगे. खासकर कुत्तों से प्रेम करने वालों की संख्या तो दुनिया में सबसे ज्यादा है. गांवों में अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कुत्ते पालना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन शहरों में तो आपको लगभग हर घर में कोई न कोई पालतू कुत्ता दिख ही जाएगा।

ऐसे लोग अपने पालतू कुत्तों से इतना प्रेम करते हैं, उनसे इतना लगाव होता है कि उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. आपने इंसानों को तो जन्मदिन मनाते देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी कुत्ते का जन्मदिन मनाते देखा है? जी हां, गुजरात) के अहमदाबाद में एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पालतू कुत्ते एबी के जन्मदिन समारोह पर लगभग 7 लाख खर्च किए गए. पार्टी का आयोजन अहमदाबाद के मधुवन ग्रीन पार्टी प्लॉट में किया गया था. यह पार्टी कितनी भव्य थी, इसका अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि कुत्ते के मालिक ने इस पार्टी में एक गुजराती सिंगर को भी बुलाया था।
हालांकि इस पार्टी में कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन भी खूब हुआ. पार्टी में ढेर सारे लोगों को बुलाया गया था. इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पहचान चिराग पटेल, उर्विश पटेल और दिव्येश मेहरिया के रूप में हुई है. इसमें चिराग उर्फ दागो पटेल कुत्ते का मालिक है, जबकि बाकी के दो लोग उसके दोस्त हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद के मधुवन ग्रीन पार्टी प्लॉट में अपने पालतू कुत्ते का जन्मदिन मनाते हुए चिराग उर्फ दागो पटेल का एक वीडियो वायरल होने के बाद कथित तौर पर कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


दरअसल, परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और दोस्त कार्यक्रम स्थल पर जमा हुए थे और उन्हें बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गया था. वायरल वीडियो में स्थानीय कलाकारों के एक समूह को गाने गाते और म्यूजिक बजाते देखा जा सकता है. पूरे कार्यक्रम स्थल को गुब्बारों से सजाया गया था और प्रवेश द्वार पर ‘बर्थडे ब्वॉय’ यानी पालतू कुत्ते एबी की एक तस्वीर भी लगी थी. वहीं लोगों का कहना है कि कुत्ते का जन्मदिन मनाना अच्छी बात है, लेकिन कोरोना के नियमों का अनदेखी करना मुसीबतें खड़ी कर सकता है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।