मध्यप्रदेश : पन्ना जिले में स्कूल की निरीक्षण गए कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने स्कूल टेबल पर पोंछा लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। टेबल पर धूल जमी थी और इसी टेबल पर बच्चों को मध्यान्ह भोजन परोसा जाना था तो कलेक्टर ने डांटकर उन्हें साफ कराने की बजाय खुद पोंछा लेकर टेबल साफ करना शुरू कर दिया। इससे स्कूल स्टाफ फुर्ती से साफ-सफाई में जुट गया।
मामले में जब पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि लगातार जिले के शासकीय स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में बरखेड़ा के शासकीय स्कूल में गए हुए थे जहां पर बच्चों को जिन टेबल पर खाना खाना था उन पर गंदगी थी। मिश्र ने कहा कि टेबल को वे खुद इसलिए साफ करने लगा क्योंकि हमारी भी जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास का वातावरण और स्वच्छ रहे और बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। अगर वे किसी को डांटकर काम करा लेता तो शायद लोग इस बेहतर से नही समझ पाते। इसीलिए खुद सफाई की। शिक्षा विभाग को संख्त निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह की चीजें दोबारा न हो अगर फिर भी भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होती है तो कार्यवाही की जाएगी।