ग्राम करेला में स्मार्ट क्लास एवं सोलर टैंक का जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने किया लोकार्पण तथा एक दिवसीय रामधुनी कार्यक्रम के उद्घाटन में सम्मिलित हुये जनप्रतिनिधि गण
पाटन से-करन साहू की रिपोर्ट
जामगांव आर– ग्राम करेला में लोकार्पण एवमं उद्घाटन कार्यक्रम जिला पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग श्री अशोक साहू जी के मुख्य आतिथ्य जनपद पंचायत पाटन सभापति रमन सिंह टिकरिहा जी की अध्यक्षता एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के उपाध्यक्ष उमाकांत चंद्राकर जी जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला जी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के कोषाध्यक्ष कमलेश नेताम जी एवं पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री फकीर सिंह वर्मा जी एवमं सरपंच श्रीमती लेखनी वर्मा के विशेष आतिथ्य में अंतहीन आकाश में चतुर्दिक फैली चंद्र किरणों की धवल चांदनी में बहुत ही उल्लास व उमंग के साथ संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू जी ने ग्राम करेला के साथ पूरे अंचल में हो रहे विकास एवमं जनकल्याण कारी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की एवं विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण जनों को अवगत कराया और कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में न केवल विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं अपितु सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर भी सुरक्षित हो रहे हैं माननीय भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ी अस्मिता एवं संस्कृति के संवाहक हैं ग्रामीण जनों को शरद पूर्णिमा की बधाई देते हुए श्री साहू जी ने कह कि सुधा, आपुरित शरदचंद्र की सकल कौमुदीय-कलायें आप सभी के जीवन में शुभता, आरोग्यता, दिव्यता, पवित्रता एवं अंतस को प्रेम एवमं सौहार्द रसाभिषिक्त कर विवेक- सौभाग्य आरोहण करे।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जनपद सभापति रमन टिकरिहा ने उपस्थित जन समुदाय के साथ समस्त प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य एवं आरोग्य की कामना की एवं कहा की चंद्र किरणों की उजास आप सबके जीवन को अपने स्निग्ध प्रकाश से ज्योतित करे,शरद ऋतु की आहट दे रही शशि-किरणों की यह मनहर शीतलता आप सबके जीवन को सुभाषित करे . जिस तरह शरद पूर्णिमा का 16 कलाओं से युक्त चांद धरती का हर कोना जगमगा देता है उसी प्रकार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी पाटन विधानसभा के साथ पूरे प्रदेश की सर्वांगीण विकास एवं खुशहाली के लिए निरंतर समर्पण के साथ प्रयत्नशील हैं।
दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री उमाकांत चंद्राकर जी ने शीत ऋतु के स्वागत पर्व ‘शरद पूर्णिमा’ की समस्त ग्रामीणों एवं प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए शरद पूर्णिमा को सबसे उत्तम पूर्णिमा बताया एवं उसकी महत्वता पर विस्तार से चर्चा की एवं कहा कि शरद पूर्णिमा आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक रूप से भी मनुष्य जीव जंतु समस्त धरा के लिए अति उत्तम है एक और जहां मनुष्य के लिए स्वास्थ्यवर्धक है उसी प्रकार सभी वनस्पतियों के लिये भी लाभप्रद है आज से शीत ऋतु का आगमन हो चुका है ईश्वर से यह प्रार्थना की कि यह पर्व आप सभी के जीवन को शांति, समृद्धि, सौहार्द और आरोग्यता के अमृत से अभिसिंचित करे।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एवं जोन प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला जी ने भी लोगो को संबोधित कियाइस अवसर पर नेतराम साहू, गोकुल नेताम, विजय बंछोर, बुधराम देशमुख, एनएसयूआई छात्र नेता आयुष टिकरिहा, एनएसयूआई सलाहकार बाबा चन्द्राकर, भानु प्रताप वर्मा, दिलीप साहू, रोहित साहू, शैलेंद्री यादव, पूर्णिमा साहू, सुमन बंछोर, पंकज, जयश्री वर्मा, महेश, परसादी कंवर, गंगा ठाकुर, अशोक बंछोर, झम्मन, मानक वर्मा, छबी ठाकुर, सहित स्थानीय ग्राम वासी जन उपस्थित रहे।